Pages

Wednesday, July 29, 2020

Inspirational Thoughts - इरादों की बातें



सपनो में महल तो हम भी बनाते हैं | 
बातों के लच्छे तो हम भी बनाते हैं | 
कोई यकीन करे न करे | 
ऐसी तो कोई बात नहीं बताते हैं | 

Monday, July 27, 2020

Wife's beauty - नख़रा पत्नी का

Wife's beauty

हर तरफ कुछ हल्ला है |
हर ज़िकर  में तेरा मशला है |

तू रूठ के यों बैठी है | 
जैसे आकाश से चाँद रूठा हो |

कोई मनाये तो मनाये कैसे उन्हें | 
वो तो सूरज बनके बैठे हैं |

हम भी मगर जिद्दी हैं |  
वो रूठने में तो हम माहिर हैं  मनाने में |

हर तरफ कुछ हल्ला है |
हर ज़िकर में तेरा मशला हैं | 


(लेखक - धीरेन्द्र सिंह)

Sunday, July 26, 2020

Mother - माँ

Mother Love
एक तू ही है जो, मुझको आज भी पढ़ लेती है।
मेरे बिना कहे, सब आज भी समझ लेती है | 

हर तकलीफ में मेरी, तेरी नींद कहीं खो जाती है ।
मेरी एक मुस्कान से, तेरी सुबह हो जाती है ।

Friday, July 24, 2020

Each member is important - हर सदस्य महत्वपूर्ण



Each member is important

दोस्तों आज एक सुन्दर कहानी जो हमे जिंदगी में बहुत कुछ बताती है, जीवन में प्रत्येक व्यक्ति के महत्व को समझाती है  - 

एक समय की बात है, एक व्यक्ति जो हमेशा अपने दोस्तों के साथ घुल मिल कर रहता था और उनके साथ बैठकें करता था, अचानक बिना किसी को बताए सबसे मिलना जुलना बंद कर देता है | 

Monday, July 20, 2020

Shades of life - जीवन के भिन्न रंग

Shades of life

बुढ़ापा, जीवन का अटल सत्य जिसे स्वीकारना आसान नहीं होता और लोग भी इसे स्वीकार नहीं पाते हैं की अब वो जीवन के आखरी चरण में पहुँच गए हैं । जीवन कब इस मोड़ पर ले आया, उन्हें इसका पता ही नहीं चलता, जीवन भी बहुत विचित्र होता है, जब छोटे होते हैं तब बड़ा होना चाहते हैं, बड़े होते हैं तो बचपन को ढूंढते हैं पर जीवन की यह यात्रा है जिसमें कुछ खट्टे मीठे अनुभव हैं | 

Tuesday, July 14, 2020

How your life should be -जीवन कैसा हो


How your life should be

जीवन कैसा हो ? यह एक ऐसा सवाल है जो हर कोई कभी न कभी अपने आप से पूछता जरूर है । किन्तु आपको उसका सही उत्तर मिले कोई जरूरी नहीं, कारण बहुत हैं । यह जीवन आपका है, उसकी यात्रा आपकी है और इस उत्तर को अगर आप दूसरों से पूछोगे तो वो अपने जीवन के अनुभव या जो इन्होंने पड़ा या सुना है इसके आधार पर ही बताएंगे । मैं यह नहीं कह रहा की आप किसी की मत सुनो, लेकिन आपका जीवन कैसा हो इसका निर्णय आपको ही करना है ।

Sunday, July 12, 2020

Thoughts Power - विचारों की शक्ति


Thought's Power

जीवन का एक नया रूप देखने और समझने की कोशिश कर रहा हूँ | हम अपने विचारों के परिणाम से बानी जिंदगी से ही परेशान हैं | हम समझना ही नहीं चाहते की समस्याओं की जड़ क्या है | 

Pain in Pandemic - जीवन की चाल इस महामारी में




दोस्तों जो भी समय बीत रहा है, अगर आप अपनों के साथ हैं तो यकीन मानिये आप इस संसार के सबसे खुश नसीब इंसान हैं | इस साल अगर आप इस कोरोना नामक बिमारी से बच गए तो सही मानियेगा आपने बहुत बड़ी जंग जीत ली | लेकिन जिस तरह का वातावरण समाज में हो रहा है, वो भी चिंता पैदा करता है | 

विश्व स्तर पर मंदी का दौर चल रहा है, हर देश और हर व्यक्ति अपने जीवन को इससे उभारने की कोशिश में लगा है किन्तु संघर्ष लम्बा है और यह भी नहीं पता इसका अंत कब है | आज एक आदमी घर से निकलने में एक नहीं दस बार सोचता है, पर जिंदगी है साहब यह कब रुकी है | 

यह समय हमें बहुत कुछ सिखा रहा है, अगर हम इसका सकारात्मक पहलू देखें तो हम पाएंगे की हमने इस खतरनाक समय मैं क्या पाया है | मैं अपना अनुभव बता सकता हूँ और सच मानिये जो बीता समय मैंने अपने परिवार के साथ बिताया है,  इस भयंकर महामारी काल में, यह मेरी जिंदगी की बहुत सुन्दर यादों मैं सुमार हो गया है | कितनी बार हम चाह के भी अपने परिवार के साथ समय नहीं बिता पाते थे पर इस काल खंड में हमने वो सुन्दर समय बिताया है | 

यह बदलाब का समय है, इस महामारी में सब बदल दिया है | संसार अपनी गति से ज्यादा तेज गति से चल रहा है, रातों रात व्यापार के सारे तरीके बदल दिए, नयी नयी टेक्नोलॉजी आगयीं हैं जिसने व्यापार के क्षेत्रों में क्रांति ला दी है, यह बदलाब तो हो रहे थे किन्तु इस समय इसमें बाड़ आगयी है | जिसका मतलब है, आगामी समय टेक्नोलॉजिकल युग होगा लेकिन शायद हम उसके लिए तैयार नहीं हैं, क्योंकि हम जिस शिक्षा पद्धति का अनुसरण करते हैं वो समय के अनरूप नहीं है इसलिए यह भी बहुत बड़ी चिंता का विषय है |  मैं आशा करता हूँ हमारी सरकार इस और भी ध्यान देंगी और शिक्षा क्षेत्र में कुछ बड़े बदलाब करेंगे जिससे हमे आने बाले समय में बहुत ही मेघावी छात्र मिलें जो देश का मुस्तकबिल बने |

आगे बस इतना कहना चाहूंगा -

जान है तो ज़हान है, बहुत मौके मिल जायेंगे खाने के कमाने के अगर आप सलामत हैं |  

(लेखक - धीरेन्द्र सिंह )


Saturday, July 11, 2020

Feeling - मन



Self Analysis


कैसे खोलूं मन को, कैसे दर्पण देखूँ | 
कैसे दूर करू अपने मन की व्यथा को || 

सब कुछ मेरे पास है, फिर भी अनजान हूँ |
क्यों हूँ व्यथित और क्यों परेशान हूँ ||