अमीर और गरीब का फर्क
हम गरीब क्यों हैं या हमारे पास पर्याप्त धन क्यों नहीं हैं, हम सफल क्यों नहीं हैं, ऐसे कितने अनगिनत सवाल हैं, जिससे हम घिरे रहते हैं, चाहते भी हैं इससे बहार आना और कठिन परिश्रम भी कर रहे होते हैं, फिर भी स्थिति मैं जयादा बदलाब नहीं आता है, क्यों ?
आज के युग में जहाँ कुछ लोग बहुत अधिक सफल हैं तो दूसरी और कुछ लोग सिर्फ सफलता के बारे में सोचते ही रहते हैं | कई बार यह विचार भी आता है की यह अमीर लोग ऐसा क्या करते हैं जो दूसरे नहीं कर पाते, उनके पास ऐसा क्या ज्ञान है जिससे यह इतने सफल हैं |
लेकिन एक गरीब व्यक्ति किसी से भी ज्यादा महेनत करता है, अपना सब कुछ दांव पर लगा देता है फिर भी ऐसा क्या है जो उसको अमीर व्यक्ति से अलग करता है, उसको अमीर नहीं बनने देता |
अमीर और गरीब के बीच का यह भेद उनके अपने विचारों से होता है | आज जो भी धन या सफलता आपके पास है वो आपके अपने विचारों के कारण, अमीर व्यक्ति हमेशा भविष्य की सम्भावनाओं को लेकर आज पर निवेश करता है, उसका सोचना होता है की अगर में आज में निवेश (धन में, समय में, शिक्षा में) करता हूँ तो भविष्य में मुझे इससे कितना लाभ होगा या नहीं और इसके दूसरी और एक गरीब व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ अपने कठीन परिश्रम पर ही आधारित रहता है, उसका सोचना होता है रोज कमाऊँगा और रोज खाऊंगा या मेरे पास निवेश के लिए उतने साधन कहाँ हैं | अमीर हमेशा भविष्य में क्या वापस मिलेगा उसको लेकर आज पर निवेश करते हैं और उसको पाने के लिए बहुत ज्यादा महेनत और प्रयास करते हैं और गरीब हमेशा आज कितना मिलेगा उस पर केंद्रित होते हैं |
(आगे पढ़े - मन के हारे हार और मन के जीते जीत )
यह फर्क विचारों का है, यदि एक गरीब व्यक्ति यह ठान लेता है की उसके बच्चे उच्च शिक्षा पायेंगे और उसके लिए वो उनके आज पर थोड़ा-थोड़ा निवेश करना प्रारम्भ कर देता है तो आने वाले समय में वह बच्चे वो मुकाम हाशिल कर सकते हैं जिसका उसने अनुमान ही लगाया हो |
यही वो विचारों का अंतर है जो अमीर और गरीब में होता है | अगर आप मालिक बनना चाहते हैं तो मालिक जैसी सोच बनाएं, इसलिए अगर अमीर बनना है तो खुद की योजनाओं पर, समय का और अपने प्रयासों का आज पर निवेश करो, बिना यह सोचे की इसका तुरंत क्या परिणाम मिलेगा, लेकिन आपको अपना लक्ष्य निर्धारित होना चाहिए और उसके लिए धैर्य भी |
(विचारों के इस अंतर को और अच्छे से समझ ने लिए आप Mr. Robert Kiyosaki की पुस्तक Rich Dad Poor Dad पढ़ सकते हैं जिसमे इस विषय को बहुत ही विस्तार से समझाया गया है )
(लेखक - धीरेन्द्र सिंह)
No comments:
Post a Comment
If you like this post, please comment on this.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पर कमेंट करें।