Pages

Wednesday, May 12, 2021

पीड़ा

 

दर्द



कुछ भूल रहा हूं, अपने में सिमट रहा हूं ।

अपनों के दर्द से परेशान हूं, कुछ भूल रहा हूं ।।


इंसान के लालच की फितरत देखो, आज हर कोई लूट रहा है ।

क्या किसी की मजबूरी, क्या किसी का गम, यह लालच कुछ नहीं देख रहा है।।


कुछ फरिश्ते हैं सड़कों पर, जो आज भी मानवता जिंदा रखे हैं।

कुछ फरिश्ते हैं अस्पतालों में, जो आज भी लोगों को जिंदा रखे हैं।।


जो आया है उसको जाना है, पर इस कदर नहीं जाना है।

यह समय है जो है बुरा, समय ही है जो बीत जाना है ।।


गहरी है रात, अंधार का है सम्राज, सुबह का सूरज बस अब उदय होने ही वाला है ।

तुम अपनी हिम्मत को धामे रखो, यह सब जल्द ही बदलने वाला है ।।


(धीरेन्द्र सिंह)



No comments:

Post a Comment

If you like this post, please comment on this.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पर कमेंट करें।