Pages

Sunday, December 5, 2021

कुछ भी असंभव नहीं



कई बार मैं लोगों से सुनता हूं अरे यह तो मैं कर ही नहीं पाऊंगा, यह तो संभव ही नहीं है, तो मुझे समझ नहीं आता कि वह ऐसा कैसे कह सकते हैं जबकि इस दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं जो कोई भी मनुष्य नहीं कर सकता | 

जब कोई कहता है मैं नहीं कर सकता उसका सिर्फ दो ही मतलब होते हैं, क्या तो वह जानता नहीं है कि काम कैसे हो या वह करना ही नहीं चाहता अगर वह नहीं करना चाहता है, तो यह उसके व्यक्तित्व ही समस्या है क्योंकि आप काम कैसे होता है अगर नहीं जानते हो तो इसके लिए परीक्षण ले सकते हैं

संपूर्ण जीवन A और D के बीच ही सिमटा हुआ है, B का मतलब BIRTH (जन्म) और D का मतलब DEATH (मिर्त्यु) और इसके बीच में C का मतलब CHOICE (निर्णय ), मनुष्य का संपूर्ण जीवन का आधार भी इसी पर टिका हुआ है कि आप क्या करने का और क्या ना करने का निर्णय (CHOICE) लेते हैं | 

जो व्यक्ति जीवन में हर परिस्थिति में स्थिर रहते हैं, खुशी में हों या दुख में, वही जीवन का सही मायने में आनंद लेते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं इसलिए जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है बस चाहिए तो मनुष्य की दृढ़ शक्ति | कई बार लोग चाहते तो बहुत कुछ है और बहुत मेहनत भी करते हैं पर सफल नहीं होते क्योंकि वह अपने आप पर काम नहीं करते जो बहुत आवश्यक है -

सफलता के लिए मनुष्य को 3D और 3C के फार्मूले को अपने जीवन में धारण करना होगा -

D=Dedication (निष्ठा)

D=Devotion (लगन)

D=Determination (दृढ़ता)

C=Coaching (सिखाना)

C=Consistency (स्थिरता)

C=Community (सामान्यता)

जब मनुष्य 3D और 3C के formula को आत्मसार कर लेता है तो उसके लिए जीवन में कुछ भी असंभव नहीं रह जाता है | 


(लेखक - धीरेन्द्र सिंह)

No comments:

Post a Comment

If you like this post, please comment on this.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पर कमेंट करें।