जिंदगी अपने आप में बहुत सुंदर है, जिंदगी का हर चरण हमे कुछ किस्से कहानियाँ देता है , जिसके सहारे हम आगे बढ़ते हैं, कभी कुछ अच्छा करते हैं, तो कभी कुछ गलत भी कर देते हैं । जिंदगी यही है, गलती करके सुधारना और फिर नये अनुभवों के लिए खुद को तैयार करना ।
लोग कहते हैं बहुत संघर्ष हैं जिंदगी में, अगर नहीं है तो जिंदगी कितनी उबाऊ है, सब बात समझ की है - जिंदगी कहती है हर चीज का अनुभव लो एक बच्चे की तरह और आगे बढ जाओ, जिंदगी कहती है मुझे सरल रहने दो पर हम उसे बोझिल बना देते हैं । जीवन जितना सरल होगा जिंदगी उतनी कमाल होगी सच मानिए नहीं तो किसी भी सफल व्यक्ति की जिंदगी का उदहारण देख लो ।
जिंदगी हमसे बस चाहती है -
मुझे नहीं चाहिए कोई महल, मुझे झोपडी में खुश रहने दो,
अगर महल है तो मुझे उसका आंनद लेने दो ।।
हर बात को इतना गंभीर मत बनाओ ।
मैं तो समय हूं जो आज हूं वो कल नहीं और जो कल हूं उसका भी पता नही ।।
क्यों रेत को पकड़ता है हाथों से ।
यह कब किसके हाथ आयी है ।।
(लेखक - धीरेन्द्र सिंह)
No comments:
Post a Comment
If you like this post, please comment on this.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पर कमेंट करें।