महान व्यक्ति (श्री मिल्खा सिंह जी ) को शत शत नमन
व्यक्ति अपने कर्म से बड़ा बनता है, आपकी सोच आपके इरादे और कभी न हार मानने वाला नजरिया, आपको एक अपराजित व्यक्तित्व का स्वामी बना देते हैं |
आज मैं बात कर रहूँ एक ऐसे व्यक्तित्व की जो पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत रहे, जिसने आम आदमी के मन में विश्वास जगाया की अपने दृण संकल्प से, महेनत से आप सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं |
श्री मिल्खा सिंह जी, जो आज हमारे बीच नहीं रहे, पर उनके प्रेरणादायक शब्द और उनका संपूर्ण जीवन, हमेशा लोगों को प्रेरणा देता रहेगा -
उनके द्वारा कहे गये प्रेरणादायक शब्द -
- आपको तब तक जीतने से कोई नहीं रोक सकता, यदि आप रुकने को तैयार न हो |
- सफलता का पहला नियम यही है की जिस काम को आप कर रहे हैं उस काम के असली में पूरा होने का विश्वास आप में होना चाहिए |
- आप केवल जीतने के लिए भागिए ,हार के डर से बचने के लिए नहीं।
- हाथ की लकीरों से जिंदगी नहीं बनती, हमारा भी कुछ हिस्सा है जिंदगी बनाने का।
(इस महान व्यक्ति के बारे में और जानने के लिए - - https://en.wikipedia.org/wiki/Milkha_Singh)
(लेखक - धीरेन्द्र सिंह)
No comments:
Post a Comment
If you like this post, please comment on this.
अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो कृपया इस पर कमेंट करें।