सपने वो होते हैं जिसके लिए यह जीवन है, अगर हम अपने सपने को नहीं जीते हैं तो मान लीजिये की हम सिर्फ जिंदगी काट रहे हैं उसका आनंद नहीं ले पा रहे हैं |
सपने हमे प्रेणना देते हैं, जिंदगी की चुनौतियों से जूझना सिखाते हैं | सपने ही न हो तो जिंदगी बिना लक्ष्य के होगी और उसमे भटकाव होगा, जिससे जिंदगी उबाऊ और व्यक्ति हर समय किसी न किसी उलछन से घिरा होगा |
इसलिए सपने जरूर देखें और उसको पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास जरूर करें, इस यात्रा में आप पूर्ण सुख का अनुभव करेंगे, क्योंकि आप रोमांचित है अपनी इस यात्रा के लिए और यही जरुरी है -
मैं हमेशा कहता हूँ जीवन के संघर्ष हमको बेहतर और बेहतर इंसान बना देते हैं क्योंकि आपका जितना बड़ा सपना होगा, आपका संघर्ष भी उतना ही बड़ा होगा -
हर बड़े लक्ष्य को पाने के लिए, छोटे-छोटे लक्ष्य बनायें और रोज उस पर काम करें और उसका आकलन करें, अपनी गलतियों से सीखें, अपने साथ अच्छे और ईमानदार लोगों को जोड़ें और अगर गिर भी जाएँ तो हौसला बनाये रखें |
क्योंकि -
" जीतेगा वही जो दौड़ेगा
जीतेगा वही जो दौड़ में बना रहेगा
जीतेगा वही जो धैर्य को धामेगा
जीतेगा वही जो विश्वास करेगा
जीतेगा वही जो िस्थति, परिस्थति में अडिग रहेगा "
(लेखक- धीरेन्द्र सिंह)
Ap ki soch ka najariya bahut hi prashanshniya h,ap ki hr post jeevan me age badne me protsahit karti h....m apki ek acchi fan hu ,vese m ek artist hu ,pr jeevan ke shagharsh to sabhi ke sath h ese me apki post ek sakaratmak rehne me kaphi madadgar h
ReplyDelete